सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर जोरदार बारिश हो रही थी। इसी दौरान कोच्चि से आई Air India की फ्लाइट लैंडिंग के वक्त फिसल गई। यह घटना सुबह करीब 9:27 बजे हुई। फ्लाइट रनवे से फिसलकर करीब 16-17 मीटर दूर टैक्सीवे तक जा पहुंची। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को भी चोट नहीं आई।
भारी बारिश के बीच एक बड़ा हादसा टल गया। कोच्चि से मुंबई आ रही Air India की A320 फ्लाइट (VT-TYA) ने सोमवार सुबह 9:27 बजे रनवे 27 पर लैंडिंग की, लेकिन फिसलकर करीब 16-17 मीटर दूर टैक्सीवे तक पहुंच गई।

Read More: London Plane Crash: उड़ान भरते ही हादसा, आसमान में उठा आग का गोला!
विमान लैंडिंग के बाद फिसलता हुआ रनवे से नीचे उतर गया और आखिरकार टैक्सीवे पर जाकर रुका। पायलट ने बड़ी समझदारी से हालात संभाले और विमान को रोकने में कामयाब रहे।
Air India का बयान — बारिश में फिसला विमान, सभी यात्री सुरक्षित
Air India ने कहा कि कोच्चि से मुंबई आने वाली उनकी फ्लाइट AI-2744 ने लैंडिंग के समय तेज बारिश का सामना किया। भारी बारिश के कारण विमान उतरने के बाद रनवे पर नहीं रुक पाया और फिसलकर बाहर निकल गया। हालांकि, पायलट ने हालात को संभालते हुए फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से गेट तक पहुंचा दिया। इस फ्लाइट में सवार सभी यात्री और क्रू पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
Read More: Apple Iphone 17 Air – Slimmest iPhone Ever, दमदार Performance और First Look यहां देखें!
Air India ने यह भी बताया कि सुरक्षा को देखते हुए इस विमान को फिलहाल जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। कंपनी ने साफ कहा कि यात्रियों की सुरक्षा ही उनकी पहली प्राथमिकता है।
हादसे में फटे तीन टायर, रनवे को भी हुआ नुकसान
इस हादसे में Air India की फ्लाइट के तीन टायर फट गए, जिससे रनवे 09/27 को भी नुकसान पहुंचा। विमान संचालन सुचारू रखने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत रनवे 19/32 को चालू कर दिया है।
Air India की फ्लाइट्स में बार-बार तकनीकी खराबी, यात्रियों में नाराजगी
Air India की फ्लाइट्स में लगातार तकनीकी खराबियों की खबरें आ रही हैं। कुछ दिन पहले भी रांची से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को तकनीकी दिक्कत की वजह से रद्द करना पड़ा था। इस वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों में हड़कंप मच गया था।