Apple Iphone 17 और Iphone 17 Pro की लॉन्च डेट सामने आ चुकी हैं। बताया जा रहा है, कि यह फोन इस साल 9 या 10 सितम्बर को लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट की कोई सटीक जानकारी नहीं दी है। कंपनी शायद इन सब के बीच Iphone 17 Air को लॉन्च कर सकती है।
Apple Iphone 17 launch Date in India
Apple जल्द ही अपनी Iphone 17 Series को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स से पता चला है, कि Iphone 17 और Iphone 17 Pro Series को Apple कंपनी सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च करेगी। इन फोनों को लेकर अब तक बहुत से लीक सामने आ चुके है। जिनमें फीचर्स, कैमरा और अन्य डिटेल्स के बारे में पता चला है। जो आपको इस ब्लॉग में हम बताएंगे।

Read More: Realme 15 Pro 5G लॉन्च: AI Party Phone, 120FPS Gaming और 7000mAh Battery के साथ!
Apple के पिछले कुछ सालों के लॉन्च देखे तो यह अपने ज्यादातर फोन दूसरे सप्ताह के मंगलवार या बुधवार को लॉन्च करती है। पिछले साल कंपनी ने सोमवार को फोन लॉन्च किया था। इस साल भी कंपनी 9 या 10 सितम्बर को लॉन्च कर सकती है।
Apple Iphone 17 Dynamic Island
Tomsguide की रिपोर्ट से पता चला है, कि कंपनी Iphone 17 के Dynamic Island को कंपनी दुबारा डिजाइन कर सकती है। यह पहले से ओर छोटा हो सकता है। इसके साथ इसमें और फंक्शन और कंट्रोल्स को शामिल किया जा सकता हैं। iPhone 18 को भी लेकर पता चला है, कि कंपनी face Id सेंसर को हाइड कर सकती है।
Read More:OnePlus Nord CE 5 आया: 5G, 7100mAh बैटरी और AI कैमरा फीचर्स के साथ!
Apple Iphone 17 Air Launch Date in india
Apple इस साल अपने सीरीज में एक नया फोन लॉन्च कर सकता है। जिसका नाम Apple Iphone 17 Air है। इस फोन को लेकर अब तक बहुत सी चीजें सामने आ चुकी है, जैसे बताया जा रहा है, कि यह अब तक का सबसे स्लिम और पतला Iphone हो सकता है। लेकिन अभी तक इसकी कोई थिकनेस की जानकारी नहीं मिली है।
Apple Iphone 17 Camera Leaks
रिपोर्ट्स से पता चला है, कि Iphone 17 Air के अंदर slim डिजाइन के साथ रियर पैनल पर सिंगल कैमरा सेंसर मिलेगा और इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। रिपोर्ट्स में कई बार बताए जा चुका है, कि यह फोन Iphone 17 Plus की जगह ले सकता है।
रिपोर्ट्स से पता चला है, कि कंपनी कैमरा प्लेसिंग में थोड़ा बहुत बदलाव कर सकती है।
What is the price of iPhone 17 in India?
भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत करीब ₹89,900 हो सकती है। इसके साथ ही iPhone 17 Air मॉडल की कीमत लगभग ₹99,900 बताई जा रही है। iPhone 17 Pro की कीमत ₹1,39,900 के आस-पास हो सकती है, जबकि इसके टॉप मॉडल iPhone 17 Pro Max की कीमत करीब ₹1,64,900 होने की उम्मीद है। यह जानकारी शुरुआती लीक रिपोर्ट्स पर आधारित है।
What is the oldest model of iPhone?
iPhone एक स्मार्टफोन है जिसे 2007 में Apple कंपनी ने बनाया और लॉन्च किया था। यह iPhone सीरीज का पहला मॉडल था। इसमें Samsung S5L8900 प्रोसेसर (90nm टेक्नोलॉजी), 3.5 इंच का मल्टी-टच डिस्प्ले और Safari वेब ब्राउज़र दिया गया था।
How many GB is the iPhone 17?
Apple iPhone 17 तीन स्टोरेज विकल्पों में आता है — 128GB, 256GB और 512GB। यह विकल्प यूज़र्स को उनकी जरूरत के हिसाब से चुनने का मौका देते हैं, चाहे वो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए हो, फोटोग्राफी, गेमिंग या फिर प्रोफेशनल काम के लिए।
Wow
Wow