Apple Iphone 17 Air – Slimmest iPhone Ever, दमदार Performance और First Look यहां देखें!

एप्पल आईफोन कंपनी जल्दी अपने नए स्मार्टफोन जैसे Apple Iphone 17 Air और बाकी मॉडल्स को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इन फोंस को कंपनी सितंबर में लॉन्च कर सकती है। यह सभी फोन आईफोन 17 सीरीज का हिस्सा होंगे। भारत में एप्पल अपने नए चार आईफोन को लॉन्च करेगी। यह सभी फोन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होंगे।

Apple Iphone 17 Air

Read More: Samsung Galaxy F36 5G लॉन्च – 50MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी सिर्फ ₹17,499 में!

Apple iPhone 17 Air launch Date in india

एप्पल कंपनी अपने चार स्मार्टफोन IPhone 17,IPhone 17 Pro, IPhone 17 Pro Max, और IPhone 17 Air को सितंबर के महीने में लॉन्च कर सकती है। यह सभी आईफोन 17 सीरीज में आते है। iPhone 17 Air इन सभी में सबसे स्लिम फोन है।

इन सभी फोनों से जुड़ी किसी तरह की जानकारी कंपनी ने अभी तक नहीं दी है। Iphone 17 Air से जोड़ी कुछ जानकारी सामने आई है। MacRumors से पता चला है, कि Iphone 17 Air के अंदर कम कैपेसिटी वाली बैटरी मिलेगी।

Read More: Vivo V60 5G लॉन्च: 6,500 mAh बैटरी और 90W Fast Charging के साथ धमाल!

Apple IPhone 17 Air battery capacity

MacRumors की रिपोर्ट से पता चला है, कि Iphone 17 Air के अंदर 3000mAh की छोटी बैटरी मिल सकती है। इस फोन में कंपनी ज्यादा बड़ी बैटरी देने की बजाय इसे लाइटवेट और स्लिम बनाने पे ध्यान देगी। क्यासों की माने तो इस फोन में कंपनी बैटरी से ज्यादा इसके डिजाइन पर ध्यान देगी।

कुछ रिपोर्ट से पता चला है, कि इस लाइटवेट स्मार्टफोन में 2800mAh की बैटरी मिल सकती है। Iphone 17 Air के अंदर अगर इतनी छोटी बैटरी मिली तो यह बैटरी आईफोन 16 Plus के मुकाबले बहुत कम होगी। Iphone 16 Plus के अंदर 4674mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

Apple Iphone 17 Air

Apple IPhone 17 Air thickness & IOS

कंपनी ने Iphone 17 Air की मोटाई 5.5 mm बताई है। इतना पतला होने की वजह से इस फोन में बैटरी के लिए कम जगह मिलती है। बताया जा रहा है, कि स्मार्टफोन के अंदर IOS 26 का सपोर्ट मिलेगा। जिसमें एडॉप्टिव पॉवर मॉड दिया जाएगा। यह जो फीचर है, इससे इस बैटरी की चलने का समय बढ़ जाएगा। इंटरनल टेस्टिंगस पता से पता चला है, कि इस फोन की बैटरी पूरे दिन चलने में सक्षम होगी।

Apple iPhone 17 Air Processor & Display

एप्पल इस स्मार्टफोन के अंदर 120 Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्पले देगी। पहली बार कंपनी ने एक Non – Pro Iphone के मॉडल में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। Apple Iphone 17 Air के अंदर कंपनी ने A19 प्रोफेसर दिया है, और इसमें IOS 26 का सपोर्ट मिलेगा।

How much will the Apple iPhone 17 Air cost?

Apple ने अपनी नई iPhone 17 Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज़ का बेस मॉडल है iPhone 17, जिसमें 6.27 इंच की डिस्प्ले मिलती है और इसकी कीमत $799 है। इसके साथ ही कंपनी ने iPhone 17 Air भी पेश किया है, जो 6.65 इंच के बड़े डिस्प्ले और अल्ट्रा-थिन डिज़ाइन के साथ आता है। इसकी कीमत $899 रखी गई है।

वहीं, प्रो सेगमेंट में iPhone 17 Pro को 6.27 इंच की स्क्रीन और एडवांस फीचर्स के साथ $1,099 में लॉन्च किया गया है। सीरीज़ का सबसे प्रीमियम मॉडल है iPhone 17 Pro Max, जिसमें 6.86 इंच की सबसे बड़ी डिस्प्ले मिलती है और इसकी कीमत $1,199 है। सभी मॉडल्स में शानदार डिज़ाइन और दमदार परफॉर्मेंस का दावा किया गया है।

What is the best iPhone?

iPhone 16 Pro और 16 Pro Max बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे हर साल नए मॉडल से उम्मीद की जाती है। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इस बार दोनों फोन्स में कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है इनकी बैटरी — जो अब तक टेस्ट किए गए फोन्स में सबसे दमदार निकली है।

Amit Singh

Hello everyone! My name is Amit Singh. I am currently pursuing my undergraduate studies and working part-time on my blog. I am passionate about writing on trending news, automobiles, and technology. I strive to deliver informative and engaging content that adds value to my readers.

View all posts by Amit Singh

Leave a Comment