Google Pixel 10 Series भारत में लॉन्च – 100x Zoom Camera, 7 साल अपडेट्स और दमदार बैटरी के साथ

Google ने अपने Google Pixel 10 Series के नए चार स्मार्टफोन Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं। यह सभी स्मार्टफोन काफी दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुए है। इन स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने वॉच और बड्स भी लॉन्च किए हैं। चलिए इसके बारे में जाने डिटेल में।

Google Pixel 10 Pro Fold

Read More: ₹10,000 से कम में आया Tecno Spark Go 5G – 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ

Goggle Pixel 10 Series Processor

Google कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के अंदर Tensor G5 प्रोसेसर दिया है, जो पिछले साल मिले Tensor G4 प्रोसेसर से काफी फास्ट है। प्रोसेसर के अलावा कंपनी ने कई सारे अपडेट दिए हैं, जो हर मॉडल के साथ बदलता है।

Goggle Pixel 10 Specifications

Goggle Pixel 10

Read More: Hero Glamour X 125 का टीज़र आउट – क्रूज कंट्रोल और TFT डिस्प्ले के साथ हिलाएगी मार्केट

Display :

Google के नए स्मार्टफोन Google Pixel 10 में 6.3 इंच का OLED Super Actua डिस्पले दिया जा रहा है, जो 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है

Google Pixel 10 सीरीज़ के डिस्प्ले में 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है। इसकी मजबूती के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है, और यही प्रोटेक्टिव ग्लास इसके रियर पैनल पर भी मौजूद है।

RAM & Storage :

Google ने इस नए स्मार्टफोन में 12GB RAM + 256GB का स्टोरेज दिया है।

Processor :

यह स्मार्टफोन Tensor G5 प्रोसेसर पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में Titan M2 चिपसेट दिया गया है।

Android System :

यह स्मार्टफोन Android 16 पर चलता है और कंपनी इसके लिए पूरे 7 साल तक OSसिक्योरिटी अपडेट्स उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा फोन में Google Gemini सपोर्ट भी दिया गया है, जो इसे और स्मार्ट व पावरफुल बनाता है।

Camera Setup :

इस स्मार्टफोन के अंदर कंपनी ने 48+10.8+13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप दिया हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया है।

Pixel 10 और Pixel 10 Pro में टेलीफोटो कैमरा दिया गया है जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम की सुविधा प्रदान करता है। वहीं ज़ूमिंग क्षमताओं में अंतर देखने को मिलता है – जहां Pixel 10 Super Res Zoom के जरिए 20x तक ज़ूम करने में सक्षम है, वहीं Pixel 10 Pro को और भी एडवांस बनाया गया है, जो Pro Res Zoom के साथ 100x तक ज़ूम सपोर्ट करता है।

Battery & Charging Speed :

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के अंदर 4970 mAh की बड़ी बैटरी एवं 30 W की फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट दिया है।

Google Pixel 10 Features

इस हैंडसेट में थर्मल मैनेजमेंट के लिए वेपर कूलिंग चेंबर दिया गया है, जिससे डिवाइस लंबे समय तक गर्म हुए बिना स्मूद परफॉर्मेंस देता है। इसमें IP68 रेटिंग मौजूद है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनाती है।

सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन eSIM, 5G, 4G, GPS, GNSS, Google Cast, Bluetooth 6, Wi-Fi, NFC और USB Type-C सपोर्ट के साथ आता है।

Google Pixel 10 Pro & Google Pixel 10 Pro XL Specifications

Goggle Pixel 10

Display:

कंपनी ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन में क्रमशः 6.3 इंच और 6.8 इंच का LTPO डिस्प्ले दिया है। यह दोनों स्मार्टफोन का डिस्पले 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

इन डिस्प्ले में 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ और शार्प दिखाई देती है। फोन को ड्यूरेबिलिटी के लिए फ्रंट और बैक दोनों तरफ से Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Camera Setup:

कंपनी ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन Google Pixel 10 Pro और Google Pixel 10 Pro XL में 50+48+48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप दिया है, वहीं इसमें फ्रंट में 42 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया है।

Battery & Charging:

कंपनी ने Google Pixel 10 Pro में 4870 mAh की बड़ी बैटरी एवं 45 W की वायर्ड और 25 W की वायरलेस चार्जिंग का स्पोर्ट दिया है, वहीं कंपनी ने Google Pixel 10 Pro XL में 5200 mAh की बड़ी बैटरी एवं 45 W की वायर्ड और 25 W की वायरलेस चार्जिंग का स्पोर्ट देती है।

Google Pixel 10 Pro Fold Specifications

Google Pixel 10 Pro Fold

Display :

गूगल कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 6.4 इंच का OLED कवर डिस्प्ले दिया है, जबकि 8.0 इंच का मेन डिस्प्ले दिया गया है। यह दोनों डिस्प्ले 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

Camera Setup :

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के अंदर 48+10.5+10.8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप दिया है, वहीं कंपनी ने सेल्फी के लिए फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा कवर और मेन डिस्प्ले दोनों पे दिया है।

Battery & Charging :

Google का यह स्मार्टफोन 5015 mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

RAM & Storage :

Google का यह स्मार्टफोन 16GB RAM + 256GB Storage के साथ लॉन्च हुआ है।

Google Pixel 10 Series Price in India

Google Pixel 10 Price:

Google के इस नए स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रूपये है। यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन – इंडिगो, फ्रॉस्ट, लेमनग्रास और ऑब्सीडियम में लॉन्च होगा।

Google Pixel 10 Pro Price:

Google ने इस नए स्मार्टफोन को 1,09,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को आप जेड, मूनस्टोन और ऑब्सीडियम कलर में खरीद पाएंगे।

Google Pixel 10 Pro XL Price:

इस Pro XL वेरिएंट को कंपनी ने 1,24,999 रुपए की कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को आप तीन कलर ऑप्शन – जेड, मूनस्टोन और ऑब्सीडियम कलर में खरीद सकेंगे।

Google Pixel 10 Pro Folf Price:

Google का यह नया स्मार्टफोन भारत में 1,72,999 रुपए की कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन केवल एक कलर ऑप्शन – मूनस्टोन में लॉन्च हुआ है।

इन सभी स्मार्टफोन को आप लोग भारत में फ्लिपकार्ट एवं Google की आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे।

Conclusion

दोस्तों, Google ने अपनी Pixel 10 Series के साथ एक बार फिर से टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा धमाका किया है। इस सीरीज़ में आपको दमदार प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा, शानदार डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, कंपनी ने 7 साल तक का OS और सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है, जो इसे और भी खास बना देता है।

अगर आप एक प्रीमियम और लॉन्ग-लास्टिंग स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Google Pixel 10 Series आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। बाकी दोस्तों, आपको इनमें से कौन सा मॉडल सबसे ज्यादा पसंद आया? नीचे कमेंट करके जरूर बताइए।

Google Pixel 10 Series FAQs

Q1. Google Pixel 10 Series में कौन-कौन से मॉडल लॉन्च हुए हैं?

Ans: इस सीरीज़ में Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold लॉन्च हुए हैं।

Q2. Google Pixel 10 में कौन-सा प्रोसेसर दिया गया है?

Ans: इसमें नया Tensor G5 प्रोसेसर दिया गया है, जो पिछले साल के Tensor G4 से ज्यादा तेज है।

Q3. Pixel 10 Series में कितने साल तक अपडेट मिलेंगे?

Ans: कंपनी ने वादा किया है कि इसमें 7 साल तक Android OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

Q4. Pixel 10 और Pixel 10 Pro में क्या कैमरा डिफरेंस है?

Ans: दोनों में टेलीफोटो कैमरा है, लेकिन Pixel 10 में 20x Super Res Zoom है जबकि Pixel 10 Pro में 100x Pro Res Zoom दिया गया है।

Q5. Pixel 10 Pro और Pro XL की बैटरी कितनी है?

Ans: Pixel 10 Pro में 4870 mAh और Pixel 10 Pro XL में 5200 mAh बैटरी दी गई है।

Q6. Google Pixel 10 Fold की डिस्प्ले साइज कितनी है?

Ans: इसमें 6.4 इंच का OLED कवर डिस्प्ले और 8.0 इंच का मेन डिस्प्ले मिलता है।

Q7. Google Pixel 10 की भारत में कीमत कितनी है?

Ans: Pixel 10 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है।

Q8. Pixel 10 Series कहाँ से खरीदी जा सकती है?

Ans: यह सभी मॉडल भारत में Flipkart और Google की Official Store से खरीदे जा सकते हैं।

Amit Singh

Hello everyone! My name is Amit Singh. I am currently pursuing my undergraduate studies and working part-time on my blog. I am passionate about writing on trending news, automobiles, and technology. I strive to deliver informative and engaging content that adds value to my readers.

View all posts by Amit Singh

Leave a Comment