Honda CB 125 Hornet Launch Date in India: होंडा कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Honda CB 125 Hornet को लांच कर दिया है। इस बाइक की कीमतों के बारे में अभी पता नहीं चला है। लेकिन इसकी बुकिंग 1 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगी।
Honda CB 125 Hornet Colours in India
होंडा की इस नई बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय बाजार में यह बाइक चार अलग-अलग डायनेमिक रंगों के अंदर आती हैं। जिसमें लेमन आईस येलो, पर्ल सायरन ब्लू, पर्ल इग्नियस ब्लैक और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक के साथ पर्ल सायरन ब्लू और स्पोर्ट्स रेड के साथ पर्ल सायरन ब्लू शामिल हैं। इस बाइक की कीमतों के बारे में जल्दी घोषणा होगी ।

Read More: Apple Iphone 17 Air – Slimmest iPhone Ever, दमदार Performance और First Look यहां देखें!
Honda CB 125 Hornet Engine & Power
इस बाइक के अंदर 123.94 सीसी, 4 स्ट्रोक SI इंजन लगा है। यह बाइक 5 गियर बॉक्स से लैस है। यह होंडा की बाइक 7500 आरपीएम पर 11 हॉर्सपावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का टार्क देती है। यह सिर्फ 5.4 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। जो इसे अपनी कैटेगरी की सबसे तेज बाइक बनती है।
Read More: मुंबई में बड़ा हादसा टला – बारिश में रनवे से फिसली Air India फ्लाइट, तीन टायर फटे!
Honda CB 125 Hornet Design & Look
इस बाइक का लुक काफी दमदार और आकर्षक है। इस होंडा की बाइक के आगे की तरफ एक बोल्ड डिजाइन है, जो रोड पर देखने में और भी ज्यादा दमदार लगती है। इसमें पूरी तरह एलइडी लाइट्स मिलती हैं – जैसे कि ट्विन – एलइडी हेडलाइन जिसके साथ एलईडी की डीआरएल और ऊपर की तरफ लगे एलइडी टर्न कवर, स्टाइलिश साइलेंसर और मजबूत फ्यूल टैंक दिया गया है। जो इस बाइक को और स्पोर्टी लुक देते है।
Honda CB 125 Hornet Features
होंडा की इस बाइक के अंदर 4.2 इंच की स्मार्ट TFT स्क्रीन मिलती है। जो ब्ल्यूटूथ और होंडा रोडसिंक ऐप को स्पोर्ट करती है। इस स्क्रीन की मदद से आप नेविगेशन देख सकते हैं, कॉल और मैसेज अलर्ट भी स्क्रीन पर देख सकते है और अपने स्मार्टफोन से म्यूजिक भी चला सकते हैं। इस स्क्रीन को बाइक के बाय हैंडल पर लगे बटन से आसानी से कंट्रोल कर सकते है।
इसके अलावा, बाइक के अंदर USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाता है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें इंजन स्टॉप स्विच और साइड स्टैंड पर इंजन लॉक सिस्टम भी दिया गया है, जिससे बाइक गलती से स्टार्ट भी नहीं होगी
Honda CB 125 Hornet Safety Features
होंडा CB125 हॉर्नेट में पहली बार इस सेगमेंट में गोल्डन कलर वाले USD फ्रंट सस्पेंशन दिए गए हैं, जो बाइक को दमदार लुक देने के साथ-साथ चलाने में भी आराम देते हैं। पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्ट होने वाला मोनो-शॉक सस्पेंशन है, जिससे खराब सड़कों पर भी सफर आरामदायक रहता है।
इस बाइक को स्टार्ट करने की चाबी (इग्निशन) फ्यूल टैंक के ऊपर दी गई है, जिससे इसे ऑन करना आसान और थोड़ा अलग लगता है। ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे 240mm की पेटल डिस्क ब्रेक और पीछे 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। पेटल डिस्क से गर्मी जल्दी निकलती है, जिससे ब्रेक अच्छी तरह काम करता है।
सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS दिया गया है, जो फिसलने से बचाता है। साथ ही इसमें चौड़े ट्यूबलेस टायर लगे हैं – आगे 80/100-17 और पीछे 110/80-17 – जो बाइक को अच्छी पकड़ और बैलेंस देते हैं, खासकर जब स्पीड ज्यादा हो।
Read More:
Samsung Galaxy F36 5G लॉन्च – 50MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी सिर्फ ₹17,499 में!
Tesla Model Y भारत में लॉन्च — 500Km रेंज और ₹58.89 लाख कीमत से शुरू!