Realme 15 Pro 5G : Realme स्मार्टफोन कंपनी भारत में जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस फोन में बहुत ही अच्छे फीचर्स दिए जा रहे है। यह कंपनी Realme 15 और Realme 15 Pro 5G को लॉन्च करने वाली हैं। यह दोनों फोन जुलाई में कंपनी भारत में लॉन्च करेगी । Realme ने लॉन्च से पहले कुछ फीचर्स को leak किया है। जो आपको इस ब्लॉग में मिलेगा।

Read More : OnePlus Nord CE 5 आया: 5G, 7100mAh बैटरी और AI कैमरा फीचर्स के साथ!
Realme 15 Pro 5G Launch Date in India
Realme 15 सीरीज लॉन्च कर रही है। Realme 15 और Realme 15 Pro 5G यह दोनों फोन भारत में 24 जुलाई को लॉन्च होने वाले है। इस बार शायद Realme ने अपने Plus वेरिएंट को पीछे छोड़ दिया है! आइए जानते हैं Realme 15 और 15 Pro 5G में क्या-क्या खास मिलने वाला है।
Realme 15 Pro 5G Processor

Read More:Vivo X200 FE लॉन्च: 90W चार्जिंग, 16GB RAM और वो भी दमदार लुक में!
Realme ने कुछ फीचर्स के बारे में बताया है जैसे इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 Processor दिया जाएगा।
Realme 14 Pro में कंपनी ने MediaTek Dimencity 7300 Processor दिया था।
Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 Lauch Date
Realme ने इस Processor को भारत में मई महीने में लॉन्च किया था। यह Processor बहुत ही पावरफुल माना जाता है ।
Realme 15 Pro 5G Features
Realme 15 Pro 5G में नया GT Boost 3.0 फीचर मिलेगा। इस फोन के अंदर आप 120fps पे गेम खेल पाएंगे। स्मार्टफोन AI Gaming Coach 2.0 और AI Ultra Touch Controll जैसे फीचर्स के साथ कंपनी लॉन्च करेगी। यह फोन तीन कलर में आएगा। फ्लोइंग सिल्वर, वेल्वेट ग्रीन और सिल्क पर्पल में मिलेगा ।
Realme 15 Pro 5G Design
Realme ने फोन के के डिजाइन के बारे में बता दिया है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन का बैक पैनल सामने आ चुका है। वहीं फ्रंट में कंपनी फ्लैट एज दे सकती है। स्मार्टफोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन मिलेगा।
Realme 15 Pro 5G Price in India
रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि 8GB RAM+128GB स्टोरेज, 8GB RAM+256GB स्टोरेज और 12GB RAM+512GB स्टोरेज में लॉन्च कर सकती हैं। यह फोन 25000 रुपए तक के बजट में लॉन्च हो सकता है। इसकी सही कीमत 24 जुलाई को पता चलेगी।
When was the Realme 15 Pro launched?
24 जुलाई को Realme धमाका करने जा रहा है अपने दो नए स्मार्टफोन्स के साथ – Realme 15 और Realme 15 Pro खास बात ये है, कि 15 Pro में कंपनी ने Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट को कन्फर्म कर दिया है।
Which Realme 5G is best?
Realme के टॉप 5 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इनमें सबसे पहले आता है Realme GT 7 Pro, जिसकी कीमत ₹44,999 है। इसके बाद है Realme GT 7, जिसकी कीमत ₹39,998 है। तीसरे नंबर पर है Realme GT 6, जो ₹27,999 में मिलता है। चौथे नंबर पर आता है Realme GT 7T, जिसकी कीमत ₹34,998 है। ये सभी Realme के बेहतरीन 5G फोन हैं, जो दमदार फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आते हैं।
Is realme best or Samsung?
अगर बात करें Realme और Samsung की, तो दोनों ही कंपनियां अलग-अलग तरह के यूजर्स के लिए स्मार्टफोन बनाती हैं। Realme कम कीमत में अच्छे फीचर्स देने के लिए जाना जाता है, वहीं Samsung अपने प्रीमियम डिजाइन और नई तकनीक के लिए मशहूर है।