Tesla Model Y भारत में लॉन्च — 500Km रेंज और ₹59.89 लाख कीमत से शुरू!

Tesla Model Y : टेस्ला कंपनी ने अपनी Tesla Model Y को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार भारत में सात कलर ऑप्शन और दो इंटीरियर ट्रिमस के साथ उपलब्ध होगी ।

Tesla Model Y Launch in india

टेस्ला कंपनी ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स (BKC) के मैक्सिटी मॉल में खोला है। इसके साथ इन्होंने अपनी पहली कार Tesla Model Y को भी भारत में लॉन्च किया। कंपनी ने इस कार की कीमत 60 लाख रुपए (ex – showroom) तय की है। पता चला है कि इस कार की डिलीवरी इस साल सितंबर तक शुरू होगी।

Tesla Model Y

Tesla Model Y Booking in india

टेस्ला कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Tesla Model Y की बुकिंग मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू की गई है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस कार के फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) वेरिएंट खरीदने के लिए ग्राहकों को अलग से 6 लाख रुपए देने होंगे।

Tesla Model Y Features

टेस्ला कंपनी ने इस कार को भारत में दो अलग –अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। एक लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव ( AWD) और दूसरा लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) में लॉन्च किया है। इसके RWD वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।, जो लगभग 295 bhp की पावर और 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की रेंज 500 किलोमीटर बताई जा रही है। इस कार को 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में केवल 5.6 सेकंड का समय लगता है।

Tesla Model Y

Read More: Mahindra Scorpio N क्यों बन रही है हर भारतीय की पहली पसंद?

AWD लॉन्ग रेंज वेरिएंट की बात करे तो इसकी रेंज 622 किलोमीटर की है। इस वेरिएंट की मोटर 384 bhp की पावर और 510 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में केवल 4.6 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 217 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।

Tesla Model Y Charging Speed

टेस्ला ने इस कार में फास्ट चार्जिंग की तकनीक दी है। बताया जा रहा है, कि यह कार 15 मिनट में 238 किलोमीटर तक चलने के लिए तैयार हो जाती है।

Read More: Mahindra XEV 9e लॉन्च: फ्यूचर जैसी SUV जिसमें है AR डिस्प्ले और 16 स्पीकर वाला धमाकेदार साउंड!

Tesla Model Y Safety Features

Tesla Model Y के सभी वेरिएंट के अंदर लेवल – 2 ADAS ड्राइविंग तकनीक दिया गया है। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप अशिष्ट, स्पीड लिमिट अशिष्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कार के अंदर 6 एयरबैग भी दिए गए हैं।

Tesla Model Y Colours & Features

भारत में यह कार सात अलग –अलग कलर ऑप्शन में और दो इंटीरियर ट्रिमस के साथ मिलेगी। इस टेस्ला कार में 15.4 inch इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले (फ्रंट), 8inch रियर स्क्रीन, पॉवर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और स्टीयरिंग कॉलम, ड्यूल जॉन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 19inch क्रॉसफ्लो व्हील्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ और पॉवर रियर लिफ्टगेट जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Is the Tesla Model Y available in India?

कई सालों के इंतजार के बाद Tesla ने भारत में एंट्री कर ली है। कंपनी ने Model Y लॉन्च किया है, जिसका मुकाबला BYD Sealion 7 और BMW iX1 से होगा।

How much is 1 Tesla in Indian rupees?

Tesla की कारों की कीमत भारत में ₹59.89 लाख से शुरू होकर ₹73.89 लाख (Ex-showroom) तक जाती है।फिलहाल सबसे पॉपुलर मॉडल Model Y है, जिसकी कीमत ₹59.89 लाख से ₹73.89 लाख तक है।

What is the price of Tesla 7 seater?

Tesla Model Y भारत में दो वेरिएंट्स में आती है। पहला है Model Y RWD, जिसमें 60 kWh की बैटरी मिलती है और ये सिंगल चार्ज में करीब 500 km चलती है। इसकी कीमत करीब ₹58.89 लाख (Ex-showroom) है। दूसरा वेरिएंट है Model Y Long Range RWD, जिसमें 75 kWh बैटरी दी गई है और इसकी रेंज करीब 622 km है। इसकी कीमत ₹67.89 लाख (Ex-showroom) रखी गई है। दोनों ही इलेक्ट्रिक कारें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती हैं। कीमतें समय और डीलर के हिसाब से बदल सकती हैं।

Amit Singh

Hello everyone! My name is Amit Singh. I am currently pursuing my undergraduate studies and working part-time on my blog. I am passionate about writing on trending news, automobiles, and technology. I strive to deliver informative and engaging content that adds value to my readers.

View all posts by Amit Singh

Leave a Comment